NE

News Elementor

What's Hot

नशे के कारोबार पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार: अवैध दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

 

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयो एवं सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पुलिस तथा एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स team (drugs deptt team) देहरादून को साथ मे लेकर दिनांक 05.12.2024 को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां तथा सिरप बरामद की गई। मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 02 अन्य अभियुक्तो शिवकुमार तथा रहमान को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ के उनके द्वारा 02 अन्य अभियुक्तों ऋषभ जैन व कन्हैया लाल के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

 

पूछताछ के विवरण

 

पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जिसके मालिक द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बनाई जाती थी, जिस कारण अभियुक्त को उक्त दवाइयों की सप्लाई तथा डिमांड की पूरी जानकारी थी। 03 वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद अभियुक्त द्वारा वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था तथा पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। अभियुक्त द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

 

1- संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, देहरादून

2- शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून।

3- रहमान पुत्र शोएब खान उम्र 38 वर्ष निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर, देहरादून

 

*वांछित अभियुक्त :-*

 

1- कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी चाय बाग अम्बीवाला, विकासनगर, देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून

2- ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार

 

बरामदगी विवरण :-

 

1- 900 कैप्सूल (Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol hydrochloride Capsules)

2- 694 टेबलेट (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets USP)

3- 327 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride 100mg)

4- 192 बोतल Syrup (LYKAREX-TM Syrup 100 ml)

5- 400 भरी बोतलें बिना रैपर

6- 31 खाली रैपर (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets के)

7- 311 खाली रैपर Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup XCOF-T Syrup 100 ml.

 

पुलिस टीम :-

 

थाना सहसपुर

 

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर

2- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर

3- उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, थाना सहसपुर

4-उ0नि0 अमित कुमार थाना सहसपुर

5-अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना सहसपुर

6- का0 नरेश पन्त, थाना सहसपुर

7-का0 विकास त्यागी थाना सहसपुर

8-का0 राजबीर, थाना सहसपुर

9- का0चा0 मोहन राम

 

एएनटीएफ/विजिलेन्स टीम, देहरादून

 

1- श्री मानवेन्द्र राणा, औषधि निरीक्षक देहरादून

2- श्री रविन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ देहरादून

3-उ0नि0 जगदीश रतूडी (एफडीए विजलेन्स सैल )

4-कानि0 संजय सिंह (एफडीए विजलेन्स सैल)

5-का0 एहसान (एएनटीएफ)

6-का0 प्रदीप (एएनटीएफ)

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Chardham Yatra 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए बाईपास पर सात स्थायी बस स्टॉपेज, परिवहन निगम की तैयारी शुरू

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर नौ हिमखंड, खराब मौसम के चलते यात्रा तैयारियों में देरी

बदरीनाथ हाईवे पर इस बार अत्यधिक बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर हिमखंड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। रड़ांग बैंड, कंचनगंगा समेत अन्य स्थानों

उत्तराखंड: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को नौ साल हुए, फिर भी कई योजनाएं अधूरी

महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को शुरू हुए नौ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब भी छह योजनाएं लंबित हैं, जिनका कार्य शुरू होने

राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन और चालक की पहचान, जल्द होगा बड़ा खुलासा

दिनांक: 13/03/2025 राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन बरामद, चालक तक पहुंची पुलिस दिनांक 12/03/2025 को राजपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना

उत्तराखंड: जंगल की आग से जूझने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब 10 लाख रुपये

जंगल की आग को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। पहले

Hindustan Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read

©2024- All Right Reserved. Designed and Developed by  Blaze Themes