
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) की संतुष्टि का पता 24 नवंबर को चलेगा। इसी दिन जीटीसीसी नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ बैठक करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। यह रिपोर्ट यह तय करेगी कि उत्तराखंड में तैयारियों को लेकर जीटीसीसी कितना संतुष्ट है और किन स्थानों को राष्ट्रीय खेलों के लिए अंतिम रूप से चुना जाएगा।
जीटीसीसी ने 16 से 18 नवंबर तक देहरादून, हरिद्वार, शिवपुरी, हल्द्वानी, टिहरी और रुद्रपुर में स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल और वॉटर स्पोर्ट्स सुविधाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सड़क मार्ग और हेलिकॉप्टर से किया गया। रिपोर्ट के आधार पर ही खेल निदेशालय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगा और आयोजन को भव्य बनाने की योजना पर काम करेगा।
इस बीच, राष्ट्रीय खेलों के लिए 34 प्रतिस्पर्धाओं के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) की नियुक्ति जारी है। अभी तक 23 डीओसी नियुक्त किए जा चुके हैं, जिनकी जिम्मेदारी संबंधित खेल की तैयारियों को सुनिश्चित करना है। तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए विशेष प्रमुख सचिव, खेल, रुद्रपुर का दौरा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें :हरिद्वार: गंगा किनारे चेंजिंग रूम में आग लगने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत
यह रिपोर्ट उत्तराखंड में खेलों की तैयारियों की दिशा में अहम साबित होगी और राज्य के खेल निदेशालय के लिए भविष्य की रणनीति तय करेगी।