
देहरादून में एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे सूडान के छात्र पर साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, युवती बीकॉम की पढ़ाई कर रही है, जबकि युवक बीबीए का छात्र है।
युवती ने बताया कि वह युवक द्वारा आयोजित एक पार्टी में गई थी, जहां सोते समय युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की शिकायत युवती ने पहले दिल्ली में जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कराई। इसके बाद मामला देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में स्थानांतरित किया गया।
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश के छह जिलों में 360 हेक्टेयर में होगी अफीम की खेती, लाइसेंस प्रक्रिया शुरू
क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सदर अनिल जोशी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा।