
राजाजी टाइगर रिजर्व में रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के 60 सदस्यीय दल का स्वागत वनकर्मियों ने तिलक और फूल मालाओं से किया। इस अवसर पर पर्यटकों के स्वागत के लिए गेट को भी फूल मालाओं से सजाया गया था। जैव विविधता से भरपूर इस रिजर्व के विभिन्न पर्यटक रेंज शुक्रवार से सैलानियों के लिए खोल दिए गए। मोतीचूर में सुबह सात बजे मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर गेट का उद्घाटन वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी ने रिबन काटकर किया।
राजाजी टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न वन्यजीवों की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है। यहां हाथी, गुलदार, हिरण, चीतल, सांभर, मोर सहित कई अन्य वन्यजीव और पक्षियों को देखा जा सकता है। इसके अलावा, यहाँ पर बाघों की भी अच्छी संख्या मौजूद है। सैलानी पार्क की चीला, मोतीचूर और हरिद्वार रेंज में इन वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। जिम कॉर्बेट पार्क से भी यहाँ पाँच बाघों को स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: पांच नए शहरों को जोड़ने की तैयारी, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए आवेदन आमंत्रित
पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क पिछले साल की तरह ही रहेगा। भारतीय पर्यटकों के लिए 150 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये, भारतीय वाहनों के लिए 250 रुपये और विदेशी वाहनों के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है। छात्रों को आधा शुल्क माफी दी जाएगी। वन विश्राम भवन में एक रात्रि विश्राम के लिए 1000 रुपये, डिजिटल व्यवसायिक कैमरे के लिए 500 रुपये, फीचर फिल्म निर्माण के लिए 1 लाख रुपये और वृत्तचित्र निर्माण के लिए 10,000 रुपये का शुल्क लागू रहेगा।