
दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने अपनी सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की है। हालांकि, इस दौरान कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिल पाएगी, लेकिन उन्हें अतिरिक्त कमाई का अवसर दिया जाएगा। जो कर्मचारी 13 दिनों तक लगातार काम करेंगे, उन्हें 5200 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।एटा में परिवहन निगम ने त्योहारों के दौरान सुचारू बस संचालन के लिए योजना बनाई है। इस योजना के तहत लगातार 13 दिनों तक काम करने वाले चालक-परिचालकों को 5200 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा।
जिले के कई लोग बाहर रहते हैं और दिवाली पर अपने घर आना पसंद करते हैं। इस कारण दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, मध्य प्रदेश, और राजस्थान से आने-जाने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यह बढ़ती भीड़ अक्सर परिवहन सेवाओं पर दबाव डालती है, जिससे बसों की कमी महसूस होती है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व के मद्देनज़र, 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यह प्रोत्साहन योजना लागू रहेगी। इस अवधि में सभी नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी पात्र होंगे। लगातार 13 दिन तक ड्यूटी और 3900 किमी तक बस चलाने वाले कर्मचारियों को 5200 रुपये मिलेंगे। वहीं, 12 दिन तक ड्यूटी और 3600 किमी बस चलाने पर 4200 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें:गोरखपुर: पिता की लाइसेंसी राइफल से युवक ने की आत्महत्या, घर में छाया मातम
इसके अतिरिक्त, निर्धारित मानक से अधिक किमी चलाने पर प्रति किमी 55 पैसे का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा।