
रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार चार युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित बचाव अभियान शुरू किया।
देर रात को कोतवाली रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को इस दुर्घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश का मौसम: रात के तापमान में आने लगेगा बदलाव
उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया।एसडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया और कुशल बचाव कार्य के कारण चारों युवकों की जान बचाई जा सकी।