
बरेली में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर से शुरू हो चुकी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने 67 बीघा जमीन पर बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाई जा रही छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। ये अवैध निर्माण पीलीभीत रोड पर रजपुरा माफी, खजुरिया और धौरेरा माफी क्षेत्रों में हो रहे थे।
बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि इन कॉलोनियों का निर्माण बिना किसी वैधानिक अनुमति के हो रहा था, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। बुलडोजर से इन निर्माणों को ध्वस्त करने से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है।इससे पहले भी बीडीए द्वारा शाहजहांपुर रोड पर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी, जहां बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया गया था, जैसे कि सड़कों, नालियों और बिजली की लाइनें।
यह भी पढ़ें:UP:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा-अर्चना और गौसेवा, बच्चों से की मुलाकात
बीडीए ने इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करके अवैध निर्माणों पर सख्ती से रोक लगाने का संदेश दिया है।