
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंग पुरी मोहल्ले में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले सचिवालय के सेवानिवृत्त सेक्शन अफसर, राजीव रतन गुप्ता, की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:अलीगढ़: चाचा ने की भतीजी से दुष्कर्म की कोशिश, जेल में पहुंचा
परिवार वालों का आरोप है कि हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है, क्योंकि राजीव गुप्ता एक फ्लैट बना रहे थे। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।