बीएचयू के नर्सिंग ऑफिसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद उनके परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस में शव लेने से मना कर दिया। उनकी पत्नी रेशमा ने अस्पताल प्रशासन पर उनके पति के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया।

राजस्थान से वाराणसी पहुंचे परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में काम के दौरान की गई लापरवाही और तनाव के कारण खेम सिंह की जान गई है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। रेशमा ने यह भी कहा कि उन्हें पति की मौत की जानकारी नहीं दी गई थी।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चुनाव पर केजरीवाल और सिसोदिया की अहम बैठक
इस घटना के विरोध में बीएचयू के अन्य नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक खेम सिंह को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। सोमवार को रेशमा अपने छोटे बच्चे के साथ बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बैठीं रहीं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी उनसे मिलने नहीं आया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर अपने पति को मानसिक प्रताड़ना देने का भी आरोप लगाया।