बहराइच में भेड़िये के आतंक के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसकी दहशत फैल गई है। हाल ही में संभल जिले के गांव श्यौराजपुर की मढ़ैया में भेड़िये ने चार लोगों पर हमला कर दिया, जिससे गांव में भय का माहौल बन गया है। जिलाधिकारी ने स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

शाम के समय 60 वर्षीय माया देवी खेत पर गई थीं, तभी भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। परिजन तुरंत उन्हें बहजोई सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। माया देवी के बेटे खूबाराम ने बताया कि उसकी मां खेत में चारा काटने गई थीं जब भेड़िया ने उन पर हमला किया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भेड़िया भाग गया।
सीएचसी प्रभारी डॉ. विरास ने बताया कि महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, और यह माना जा रहा है कि भेड़िया के तेज दांतों से उन्हें चोटें लगी हैं। माया देवी के अलावा एक अन्य महिला रामबेटी और दो किशोरियां आशा व चंचल भी भेड़िये के हमले में घायल हो गईं हैं।
यह भी पढ़ें:– हरीश रावत ने भाजपा पर उठाए गंभीर सवाल, सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा की कमजोरियों का आरोप
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में सुरक्षा और राहत कार्यों को तेजी से शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने प्रशासनिक, राजस्व और स्वास्थ्य विभागों को अलर्ट किया है, जबकि वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।