सोशल मीडिया पर हर जगह राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी की शादी रस्मों की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है। बुधवार को एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा मेहंदी सेरेमनी और गरबा नाइट फंक्शन की धूम देखने को मिली। वहीं 12 जुलाई को राधिका-अनंत सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच विदेशी मेहमानों को भी बुलावा भेज दिया है। उनके लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाए गए है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। इस ग्रैंड शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत मार्च में शुरू हो गई थी। वहीं अब शादी की रस्में निभाई जा रही हैं।
बुधवार को एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा, मेहंदी सेरेमनी और गरबा नाइट फंक्शन की धूम देखने को मिली। इस ग्रैंड शादी के लिए बेहद खास तैयारियां की हैं। विदेशी मेहमानों को भी बुलावा भेज दिया है। यही नहीं, उनके लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के विदेशी मेहमानों की एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें मशहूर कार्दशियन सिस्टर भी शामिल होंगी। शादी में रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन मेहमान होंगी। इसके अलावा पीटर डायमेंडिस, कलाकार जेफ कून्स और कोच जे शेट्टी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें –जम्मू कश्मीर मैं आतंकियों ने बदला हमले का तरीका, सेना ने कहा- कुछ भी कर लें बचने वाले नहीं आतंकी। जाने पूरा मामला ।
इसके अलावा खबर ये भी है कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट और पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी शामिल होंगे।
जानें कहा होगी अनंत-राधिका की शादीअनंत और राधिका की शादी
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। अनंत और राधिका का साल 2022 में रोका हुआ था और सगाई 2023 में हुई थीं। शुक्रवार 12 जुलाई को शुभ विवाह होगा। यह उत्सव शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा।