कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के आदर्श नेगी की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। आदर्श के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के शहीद होने की सूचना है। इस खबर के बाद उनके घर में मातम छा गया है। पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई है, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड के बाद मुंबई भी भारी बारिश से बेहाल, स्कूल बंद; ट्रेनों पर भी असर । जाने पूरा ममला।
26 वर्षीय आदर्श 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श ने 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की थी। 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए। उस समय वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। सोमवार देर रात उनके शहीद होने की खबर परिजनों को मिली।