बरेली में अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की कार्रवाई जारी है। बीडीए ने सोमवार को बीसलपुर रोड पर पुरनापुर गांव व भोजीपुरा के नैनीताल रोड के किनारे चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने सोमवार को भी बीसलपुर रोड पर पुरनापुर गांव व भोजीपुरा के नैनीताल रोड पर 54 बीघा जमीन पर बन रही चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कॉलोनाइजर किसानों से सस्ती जमीन खरीदकर वहां बिना नक्शा पास किए ही कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे।बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंडन ए ने बताया कि पुरनापुर ग्राम में विकास बत्रा पेट्रोल पंप के समीप 10 बीघा जमीन पर और भोजीपुरा नैनीताल रोड पर जमील अहमद 18 बीघा, अनस 10 बीघा, महबूब, अतुल गुप्ता व रजत गुप्ता 16 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण करा रहे थे। इस संबंध में विकास प्राधिकरण से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता हरीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह रावत, अवर अभियंता समेत प्रवर्तन टीम मौजूद रही। बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से विनती की है कि प्लॉट को खरीदने के समय कागजात की जांच पड़ताल अवश्य कर लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट को न खरीदें। नक्शा पास कराए बिना निर्माण होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। शहर में कैंट बोर्ड ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सदर बाजार के मकान संख्या 143 के पास रेखा रानी की तरफ से किए गए कब्जे को नुकसान करने की वजह से कब्जेदार से टीम की नोकझोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें _नोएडा : युवक की गार्डन गैलेरिया में जमकर पिटाई, विवाद हुआ था मामूली बात पर; पब संचालकों को चेतावनी
मौजूद पुलिस बल के चलते विवाद की स्थिति नहीं बन सकी। मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान वरिष्ठ सफाई निरीक्षक दीप सक्सेना, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, जेई मनोज यादव, राजस्व निरीक्षक विकास चंद्र गुप्ता, एएसआई राजेश कुमार, सूर्य प्रकाश मौजूद रहे।