NE

News Elementor

What's Hot

समूह-ग के इतने पदों पर निकली भर्ती,12वीं पास युवाओं के लिए अच्छा मौका,जानिए कैसे और कब करें Apply

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया। इसके तहत पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, प्रदर्शक और निरीक्षक के 136 पदों पर भर्ती का मौका मिलेगा। इसके लिए 10 जनवरी से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं।

वहीं,आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती के तहत पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120, उद्यान विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के तीन, रेशम विभाग में प्रदर्शक रेशम के 10 और निरीक्षक रेशम के तीन पदों पर मौका मिलेगा।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। एक से तीन फरवरी तक आवेदन में संशोधन का मौका मिलेगा। परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। परीक्षा आवेदन में जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा। आयोग ने विज्ञापन के साथ ही सिलेबस भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि आयोग सचिव रावत ने बताया कि कर्मशाला अनुदेश भर्ती की परीक्षा 12 जून 2022 में हुई थी। इसके अभिलेख सत्यापन पिछले साल 27 अप्रैल से दो मई तक किए गए। इस आधार पर सोमवार को आयोग ने 120 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभाग को भेज दी है। अब चुने गए युवाओं को अपने विभाग में ज्वाइन करना है।

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Chardham Yatra 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए बाईपास पर सात स्थायी बस स्टॉपेज, परिवहन निगम की तैयारी शुरू

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए

उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर नौ हिमखंड, खराब मौसम के चलते यात्रा तैयारियों में देरी

बदरीनाथ हाईवे पर इस बार अत्यधिक बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर हिमखंड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। रड़ांग बैंड, कंचनगंगा समेत अन्य स्थानों

उत्तराखंड: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को नौ साल हुए, फिर भी कई योजनाएं अधूरी

महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को शुरू हुए नौ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब भी छह योजनाएं लंबित हैं, जिनका कार्य शुरू होने

राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन और चालक की पहचान, जल्द होगा बड़ा खुलासा

दिनांक: 13/03/2025 राजपुर रोड दुर्घटना: देहरादून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, वाहन बरामद, चालक तक पहुंची पुलिस दिनांक 12/03/2025 को राजपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना

उत्तराखंड: जंगल की आग से जूझने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब 10 लाख रुपये

जंगल की आग को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाने वाले फायर वॉचर्स का बीमा अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। पहले

Hindustan Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read

©2024- All Right Reserved. Designed and Developed by  Blaze Themes