उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरिद्वार ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की बीती रात में Delivery होनी थी। वहीं, इसके लिए परिजना उसे ज्वालापुर आर्य नगर के एक Private Hospital में भर्ती कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हाेंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि महिला का उपचार Hospital में नहीं चल रहा है।
बताया जा रहा है कि उन्हें Admit कराने की बजाए Hospital के गेट के दरवाजे बंद कर लिए। जिससे महिला दर्द से गेट के बाहर ही कराहती रही। बाद में उसने फर्श में ही एक बच्ची को जन्म दिया। लोगों की सूचना पर आपातकालीन सेवा से उसे महिला Hospital में भर्ती कराया। जहां बच्ची और उसकी मां सुरक्षित है।