हर कोई खरीद पाएगा iPhone 13, मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, कीमत जानकर खुशी से कूद पड़ेंगे आप - Hindustan Prime
Tech

हर कोई खरीद पाएगा iPhone 13, मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, कीमत जानकर खुशी से कूद पड़ेंगे आप

iphone 13 इस वक्त Apple का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है।कई लोग आईफोन को खरीदने का सपना देखते है, लेकिन इसकी कीमत बहुत अधिक होती है, जिसे हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। लेकिन amazon summer sale में आईफोन 13 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसे जानकर आप भी एक बार इसे खरीदने का मन जरूर बना लेंगे।

Amazon summer sale में iPhone 13 के 128GB वेरिएंट में big discount offer मिल रहा है। आपको बता दें कि आईफोन 13 की कीमत ₹79990 लेकिन अमेजॉन सुपर सेल में इस पर ₹12000 का discount offer मिल रहा है, जिससे की कीमत ₹67990 में आ जाती है।

इसके साथ ही iPhone 13 के 256gb वेरिएंट और 512gb वैरीअंट पर ₹10000 का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद आईफोन 13 256gb वेरिएंट की कीमत 79490 रुपए आ जाती है, तो वही 512 gb वैरिएंट की कीमत 99990 रुपए आ जाती है।

इतना ही नहीं iphone 13 पर अमेजॉन 13200 रुपए का exchange offer भी दे रहा है और अगर आप अपना पुराना फोन अमेजॉन को देते हैं, तो आपको ₹13200 तक मिल सकते हैं। जिससे आईफोन 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत ₹55000 के करीब आ जाएगी। इसलिए यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *