यहां घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इतने दिन बाद कोहरे से मिलेगी राहत
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चार दिन बाद कोहरे से राहत मिल सकती है। बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। तापमान गिरने से गलन वाली ठंड खूब परेशान कर रही है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो रहा है।
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि इन दोनों जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है 25 जनवरी के बाद कोहरा छंटना शुरू होगा।