DelhiNation

XE वैरिएंट ने गुजरात में पैर पसारा, मिला एक XE वैरिएंट का मरीज

[ad_1]

बड़ी खबर: XE वैरिएंट ने गुजरात में पैर पसारा, मिला एक   XE वैरिएंट का मरीज

कोरोना के नए XE वैरिएंट ने गुजरात में अपनी दस्तक दे दि है गुजरात में नए वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हो गई है इससे पहले मायानगरी मुंबई में भी इस वैरिएंट का एक मामला मिला था इस वायरस को काफी संक्रामक माना जा रहा है ऐसे में सरकार भी पूरी सावधानी बरत रही है

बता दें कि गुजरात में जिस मामले की पुष्टि हुई है उसको लेकर बताया गया है कि 13 मार्च को शख्स को कोविड पॉजिटिव निकला था लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी  स्थिति ठीक थी लेकिन जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वह शख्स XE   वैरिएंट निकला अब चिंता की बात यह है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक बताया गया है BA.2 वाला जो वैरिएंट है उसकी तुलना में XE वैरिएंट 10 फिसली ज्यादा संक्रामक है।

 बताया गया है कि XE वैरिएंट ओमिक्रोन का हि सब वैरिएंट है अभी तक इससे ज्यादा खतरनाक तो नहीं बताया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह तेजी से फ़ैल सकता है अभी XE वैरिएंट जो 2 मामले सामने आए हैं उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे इसी वजह से सरकार भी पैनिक नहीं करने की अपील कर रही है।

यह भी पढ़े –दोहरी बैंड के पास बाइक खाई में गिरी ,एसडीआरएफ पुलिस ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन। 

जानिए एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं
जॉन्स हाॅपकिन्स के गुप्ता क्लिंसकी इंडिया इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में वायरोलॉजिस्ट गगनदीप सिंह ने कहा है कि वेरिएंट्स आएंगे क्योंकि लोग अब यात्रा कर रहे हैं जितना हम XE वैरिएंट से बारे में जान पाए हैं  यह चिंता का विषय नहीं है हम  BA.2 के  बारे में चिंतित थे  लेकिन यह BA.1  से अधिक गंभीर नहीं निकला। XE वैरिएंट   भी BA.1 या  BA.2 (Omicron) के सब वैरिएंट हैं से अधिक गंभीर बीमारी नहीं बनाता है वैसे कुछ एक्सपर्ट यह जरूर कह रहे हैं कि कोरोना का कोई नया वैरिएंट नई लहर भी देश में ला सकता है बस फर्क इतना हो सकता है कि वह ज्यादा घातक नहीं होगा और स्थिति बेकाबू भी नहीं होगी जब देश में कोरोना की तीसरी लहर आई थी तब स्थिति नियंत्रण में रही और दूसरी लहर जैसी तबाही देखने को नहीं मिली।

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *