विराट कोहली की खराब फॉर्म पर वॉर्नर की सलाह सुन नहीं रुकेगी हंसी, बोले कुछ बच्चे और पैदा करो और… देखिए वीडियो
हाल फिलहाल में विराट कोहली की फॉर्म बेहद चिंताजनक दिखाई दे रही है। विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से टीम से लेकर उनके फैन तक चिंतित हैं। ऐसे में विराट कोहली को लगातार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है और मीडिया भी उन पर लगातार सवाल उठा रहा है। ऐसा ही एक सवाल जब डेविड वॉर्नर से पूछा गया, तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।
दरअसल डेविड वॉर्नर स्पोर्ट्स यारी नाम के यूट्यूब चैनल एक इंटरव्यू में पहुंचे हुए थे। यहां होस्ट ने उनसे पूछा कि जैसे विराट कोहली की फॉर्म लंबे समय से खराब चल रही है और एक वक्त था, जब आपकी फॉर्म भी खराब थी। लेकिन उसके बाद आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आप विराट कोहली को क्या एडवाइज देना चाहेंगे। वॉर्नर ने जो जवाब दिया वह आप खुद ही सुनिए।
The advice for Virat Kohli from David Warner. (Source – Sports Yaari) pic.twitter.com/vtIhiFUlcK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2022
ये भी पढ़ें : खुद को बचाने के लिए शुभमन गिल ने मारा संदीप शर्मा को धक्का, हो गई दोनों की भिड़ंत, देखिए वीडियो
जैसे कि आपने देखा जब वॉर्नर से विराट कोहली को सलाह देने के लिए कहा जाता है तो वह न मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, कि एक दो बच्चे और पैदा करो और लव इंजॉय करो। हालांकि ये मजाक था। उसके बाद विराट कोहली के लिए वॉर्नर ने कहा कि मैं फॉर्म को टेंपरेरी मानता हूं और क्लास को परमानेंट मानता हूं।