Varun Dhawan और jhanvi Kapoor ने लखनऊ में शुरू की फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग।
[ad_1]
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर(actress jhanvi Kapoor) ने अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल (upcoming film bawal ) की शूटिंग (shooting) शुरू कर दी है। फिल्म(film) के फ्लोर पर आने की सुचना फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) की पत्नी अश्विनी अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल(Instagram handle) पर फिल्म के क्लैपबोर्ड(clapboard) की एक तस्वीर साझा कर दी है।
वहीं, इस मुहूर्त शॉट के झलक साझा कर उन्होंने लिखा, बवाल हैप्पीनेस (happiness) शुरू होती है। साजिद सर की जोशीली मुस्कान और वर्दा खान नाडियाडवाला की याद आ रही है। क्योंकि शूटिंग(shooting) शानदार इंसान और अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर(jhanvi Kapoor) के साथ शुरू हो चुकी है। वरुण (Varun) और जान्हवी कपूर (jhanvi Kapoor)का आभार।
बता दें कि एक रिपोर्ट( report) के मुताबिक, फिल्म का पहला शेड्यूल(schedule) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में शूट किया जा रहा है। हाल ही में वरुण और जान्हवी कपूर(jhanvi Kapoor) को मुंबई एयरपोर्ट(airport ) पर देखा गया था, जहां से वो शूटिंग लोकेशन लखनऊ(Shooting location Lucknow) के लिए रवाना हुए थे।
बवाल की शूटिंग को भारत के अलावा पेरिस सहित यूरोप के चार देशों में भी शूट (Shoot) किया जाएगा। निर्देशक साजिद नाडियाडवाला और निर्माता नितेश तिवारी की इस फिल्म से जान्हवी कपूर(Jhanvi Kapoor) और वरुण धवन(Varun Dhawan) पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म बवाल 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज (release) होगी। वहीं, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की घोषणा कर रिलीज डेट का एलान किया है। हालांकि अभी फिल्म के किरदार को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
इसी के साथ बात अगर उनके वर्कफ्रंट(work front) की करें तो वो जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनेता के माता-पिता की भूमिका में दिखाई देंगी।
आपको बता दें इसके अलावा अभिनेता अमर कौशिक(Amar Kaushik): की फिल्म भेड़िया में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। इस हॉरर कॉमेडी(horror comedy) फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को अरुणाचल प्रदेश में फिल्माया गया है। साथ ही वो शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि और मिस्टर लेले में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link