उत्तराखंड

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही स्थानक स्तरीय सहित कर रहा है पांच नई भर्तियां शुरू, युवाओं को इतने पदों पर मिलेगा नौकरी का मौका।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) जल्द ही स्नातक स्तरीय सहित पांच नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है, जिनका कैलेंडर इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इन भर्तियों से राज्य के युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका मिलेगा। पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। वहीं, इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।

वहीं, पेपर लीक मामले के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधियाचन विभागों से मिले, जिनका अध्ययन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, नई भर्तियों के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। कैलेंडर जारी करके उसी हिसाब से भर्तियां कराई जाएंगी।

यहां देखिए किस भर्ती से कितने पदों पर मिलेगा मौका
भर्ती का नाम प्रस्तावित पदों की संख्या
सहायक कृषि अधिकारी 34
स्नातक स्तरीय भर्ती 200
कनिष्ठ लिपिक, आबकारी सिपाही भर्ती 293
एलटी भर्ती 800
प्रयोगशाला सहायक, पशुधन अधिकारी भर्ती 150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *