उत्तराखंड सरकार ने साहित्य भूषण पुरस्कार की घोषणा की, साहित्यकारों को मिलेगा पांच लाख का सम्मान
उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए साहित्य भूषण पुरस्कार शुरू करने जा रही है, जिसके तहत पांच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह घोषणा हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भाषा के विकास और प्रोत्साहन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़ें:– अखिलेश यादव का पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप और राजनीति में धोखाधड़ी का खुलासा
अब राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे पाठ्यक्रम भी हिंदी माध्यम में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने “उत्तराखंड की लोक कथाएं” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया और कविता लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।