Uttarakhand Cabinet- कैबिनेट बैठक में लिए गए बहुत बड़े फैसले, 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब
मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बता दें कि जिसमें प्रदेश की excise policy 2023-24 को मंजूरी मिल गई। जिसके बाद अब प्रदेश में देशी-विदेशी शराब सस्ती हो जाएगी। साथ ही वही Uttarpradesh से Uttarakhand में शराब तस्करी को देखते हुए Government ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि Vishwakarma Bhavan Secretariat के Veer Chandra Singh गढ़वाली सभागार में हुई बैठक में तीन प्रस्ताव आए। इसमें पहला प्रस्ताव Kosi और Gola River में चलने वाले वाहनों के fitness fee को लेकर था। जिस पर CM पूर्व में विचलन से निर्णय ले चुके थे। दूसरा प्रस्ताव एकल आवास के नक्शों के पास करने का था। जबकि तीसरा आबकारी नीति का था। तीनों प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई।
आबकारी नीति मंजूरी
1- साथ ही वही 1 April से देशी-विदेशी शराब के दाम 100 से 300 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे।
2- उत्तराखंड और यूपी के बीच अलग-अलग ब्रांड की शराब के दामों के बीच 20 रुपये तक का अंतर रहेगा।
3- गोवंश संरक्षण के लिए प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा।
4- खिलाड़ियों के कल्याण के लिए भी प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा।
5- महिला कल्याण के लिए भी प्रति बोतल एक रुपये सेस लिया जाएगा
नक्शे पास कराने की प्रक्रिया आसान
उत्तराखंड में एकल आवास के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया आसान हुई।
नक्शे के लिए एफिडेविट के साथ कर सकते हैं आवेदन।
सात दिन के भीतर अगर प्राधिकरण ने आपत्ति ना लगाई तो शुरू कर सकते हैं भवन निर्माण।
वाहनों का fitness fee
इसके तहत एक साल तक वाहनों की फिटनेस के लिए पुराना शुल्क लिया जाएगा।
एक साल बाद वाहनों की फिटनेस के लिए नया शुल्क लागू होगा।