UKSSSC भर्ती: सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह-ग के 241 पदों पर मौका, जानें पूरी जानकारी - Hindustan Prime
Uttarakhand

UKSSSC भर्ती: सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह-ग के 241 पदों पर मौका, जानें पूरी जानकारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में समूह-ग के 241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

रिक्त पदों का विवरण
भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जाएगी:

– सहायक कृषि अधिकारी (रसायन शाखा) – 7 पद
– प्राविधिक सहायक (अभियंत्रण शाखा)– 3 पद
– वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेयरी विकास विभाग) – 3 पद
– प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान)– 6 पद
– पर्यवेक्षक कैनिंग (खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3) – 19 पद
– पर्यवेक्षक (पाककला/कुकरी) – 1 पद
– मशरूम पर्यवेक्षक (वर्ग-3) – 5 पद
– प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 6 पद
– प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान)– 6 पद
– पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 120 पद
– प्रयोगशाला सहायक (पशुपालन विभाग) – 7 पद
– स्नातक सहायक – 2 पद
– फार्मासिस्ट (कारागार विभाग)– 10 पद
– कैमिस्ट (जल संस्थान)– 12 पद
– फोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला)– 3 पद
– प्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग)– 25 पद
– वैज्ञानिक सहायक– 6 पद

आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क
– आवेदन तिथि: 6 फरवरी से 28 फरवरी 2025
– आवेदन मोड: ऑनलाइन
– आवेदन शुल्क:
– सामान्य (GEN) व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹300
– अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं दिव्यांग उम्मीदवार: ₹150

आवेदन लिंक
इच्छुक उम्मीदवार [www.sssc.uk.gov.in](http://www.sssc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आशुलिपिक-वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आशुलिपिक-वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने अंतिम संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी की है। परीक्षा परिणाम में पदों के सापेक्ष चार गुना अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। अब आशुलिपि व टंकण परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

महत्वपूर्ण सूचना
– अंतिम उत्तर कुंजी में एक प्रश्न को मूल्यांकन से हटा दिया गया है।
– परीक्षा का परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *