Breaking newsNationUttarakhandउत्तराखंड

युवक की आग में दर्दनाक मौत: एनएच-74 पर दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर, लगी भीषण आग… चालक की मौत; ऐसे पाया काबू

काशीपुर में दो डंपरों की टक्कर हो गई, जिससे उनमें आग लग गई। इस हादसे में एक डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

काशीपुर में नेशनल हाईवे-74 पर दो डंपरों की टक्कर से भीषण आग लग गई। टोल टैक्स पार करने के बाद हुए इस हादसे में दोनों डंपर जलने लगे। एक डंपर का चालक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आग पर दमकल विभाग ने काबू पाया।

इसे भी पढ़ें : दर्दनाक : बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम खेत मे धान की रोपाई कर रहे थे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाधित यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। नेशनल हाईवे-74 के कुछ हिस्से को वाहनों के एकतरफा आवागमन के लिए बदल दिया गया था, जिससे वाहनों को एक ही दिशा से गुजरना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *