सुप्रीम कोर्ट ने पलटा कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की दोषसिद्धी बरकरार
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कलकत्ता हाईकोर्ट के एक फैसले को पलटते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की दोषसिद्धी को बहाल रखा है।
हाईकोर्ट ने पहले आरोपी को रिहा कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को खारिज करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। इस फैसले से न्यायालय ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि नाबालिगों के खिलाफ अपराधों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और दोषियों को उनके अपराधों के लिए सजा भुगतनी होगी।
यह भी पढ़ें:– रक्षा बंधन 2024: सीएम धामी खटीमा पहुंचे, बहनों से राखी बंधवाकर मनाया त्योहार