गार्डन गैलेरिया में युवक को घसीटते हुए पिटाई की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। युवती ने बचाने की कोशिश की। बार में बैठने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ थागार्डन गैलेरिया मॉल परिसर में शुक्रवार रात करीब एक बजे आठ-दस युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। दबंगों ने लात और घूंसे बरसाकर उसे घसीटा।युवक की पिटाई का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बार में बैठने को लेकर शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गईरविवार को सोशल मीडिया पर 50 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। इसमें आठ-दस युवक पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहे दिख रहे हैं। बचाव में युवक हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान एक युवती युवक को बचाने का प्रयास करती दिखाई दे रही है। इसी बीच आसपास के कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। हालांकि बार बार हमलावर युवक को पकड़ कर पिटाई करते दिखे रहे हैं। नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।पब संचालकों को पुलिस ने दी चेतावनीगार्डन गैलेरिया मॉल के पब व रेस्तरां संचालकों के साथ रविवार को एसीपी प्रवीण कुमार ने बैठक की। बैठक में नियम कानून व मानकों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एसीपी ने सभी रेस्तरां संचालकों को किसी भी छोटी या बड़ी घटना की तत्काल जानकारी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी को देने के निर्देश दिएं।
यह भी पढ़ें _उत्तराखंड: अजय टम्टा कौन है, पीएम मोदी का फोन आया जिसके पास?
साथ ही रेस्तरां फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट गेट की इंतजाम सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई। सभी संचालकों को मानकों के अनुरूप रेस्तरां खोलने और बंद करने के निर्देश दिए। रेस्तरां में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा की एक माह की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही कहा कि मिलावटी शराब पिलाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही गई।