गुरुग्राम: स्कूटी चालक हॉर्न बजाने पर बोखलाया, गाड़ी में सवार शख्स पर कर दिया हमला; दो गिरफ्तार
एक ऑटो शोरूम के कर्मचारी से मारपीट करने और पेचकस मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एक ऑटो शोरूम के कर्मचारी से मारपीट करने और पेचकस मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने आरोपी स्कूटी सवार को हॉर्न बजाकर साइड से चलने को कहा था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। सेक्टर 17/18 थाना पुलिस ने स्कूटी और पेचकस बरामद किया है।सुखराली निवासी देवेंद्र सिंह एक शोरूम में काम करते हैं। 4 जून को सुबह वह अपनी पत्नी नमिता को कार से ऑफिस छोड़ने के लिए निकले थे। एमडीआई चौक के पास पहुंचे तो स्कूटी चालक शाहरुख लापरवाही से स्कूटी चलाते हुए साइड नहीं दे रहा था। देवेंद्र सिंह ने हॉर्न बजाया तो स्कूटी चालक ने उसे रोककर पेचकस से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें _हॉर्न पर हुआ विवाद: पेसकस से हमला किया छाती गर्दन पर,वीडियो बनाया पत्नी ने; पुलिस ने दबोचा दो को
आरोपी ने देवेंद्र सिंह की छाती, गर्दन, कमर व पेट पर हमलाकर घायल कर दिया।मौके पर पहुंचे आरोपी के भाई आदिल ने घटना का वीडियो बना रही देवेंद्र की पत्नी के हाथ से फोन छीन कर सड़क पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख और आदिल को सुखराली से काबू कर किया।