Breaking newsNation

टीम इंडिया: वंदे मातरम गाते हुए लगाया टीम इंडिया ने विजय लैप, फैंस ने दिया साथ, देखें भावुक करने वाला वीडियो

बीसीसीआई की तरफ से विश्व विजेता भारतीय टीम को 33 हजार प्रशंसकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। भारतीय खिलाड़ियों को बॉलीवुड गायक एआर रहमान का देशभक्ति गीत वंदे मातरम गाते देखा गया।भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर गुरुवार को लौट आई। इसके बाद रोहित शर्मा की सेना वानखेड़े स्टेडियम पहुंची, जहां जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने वंदे मातरम गाते हुए विजय लैप लगाया इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बारबाडोस से वापसी के बाद गुरुवार को जोरदार स्वागत हुआ। पूरे दिन देश में जश्न का माहौल रहा। बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए विजय परेड का इंतजाम किया गया। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों की मौजूदगी में खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बोर्ड ने विश्व विजेता टीम को 125 करोड़ का चेक सौंपा।विश्व विजेता भारतीय टीम को बीसीसीआई की तरफ से 33 हजार प्रशंसकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को बॉलीवुड गायक एआर रहमान का देशभक्ति गीत वंदे मातरम गाते देखा गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में विजय लैप भी लगाया। यह क्षण भावुक कर देने वाला था। इसका वीडियो अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस दौरान हार्दिक पांड्या एक मजेदार घटना का शिकार हो गए। दरअसल, विजय लैप के दौरान वह विराट कोहली के साथ सबसे आगे दोनों हाथ हवा में लहराकर चल रहे थे। तभी स्टैंड्स से किसी प्रशंसक ने उनकी तरफ एक शर्ट फेंकी जो सीधे उनके हाथ पर आकर गिरी। इस वाकिये को देखकर उनके पीछे चल रहे जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल अपनी हंसी नहीं रोक सके। यह घटना कैमरे में कैद हो गई।भारत ने शनिवार (29 जून) को दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: वन उपज की श्रेणी में कीड़ाजड़ी और गुच्छी मशरूम को लाने की तैयारी, महंगे दाम में है बिकता

बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *