रक्षाबंधन के त्यौहार पर उत्तराखंड की बहनों के लिए खास तोहफा, बसों में फ्री होगा सफर,उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कि सभी बहनें रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। जी हां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी।
आपको बता दें कि इस विषय में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।