Uttarakhand

Sidhu Moosewala murder की साजिश देहरादून में रची गई! मिला ये तगड़ा लिंक

[ad_1]

Sidhu Moosewala Murder: Punjab के मशहूर Singer Sidhu Moosewala की हत्या से एक बार फिर Dehradun का जुड़ाव सामने आया है। बता दे की Sidhu Moosewala की हत्या करने वाले बदमाश इस वारदात को अंजाम देने से पहले 3 माह (February से April) तक Dehradun में रुके थे।

वही, ऐसे में Police यह कयास लगा रही है कि कहीं बदमाशों द्वारा Sidhu Moosewala की हत्या की साजिश Dehradun में ही तो नहीं रची गई थी। Police की मानें तो ये बदमाश एक जगह वारदात करने के बाद Police से बचने के लिए दूसरी जगह चले जाते हैं। हालांकि, सच्चाई का पता हत्याकांड का पूरी तरह पर्दाफाश होने के बाद हीपता चल पायेगा।

Punjab Police द्वारा Uttarakhand Police की STF के साथ साझा की गई जानकारी

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Sidhu Moosewala की हत्या के आरोपित बदमाश Dehradun में नेहरू कालोनी और पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर रहे। जीन बदमाशों की संख्या लगभग 3 से 4 थी। यह जानकारी Punjab Police द्वारा Uttarakhand Police की Special Task Force (STF) के साथ साझा की गई है।

वही, जानकारी साझा होने के बाद Special Task Force (STF) अब उन ठिकानों का पता लगाने में जुट गई है, जहां पर बदमाश रुके थे। साथ ही बदमाशों को शरण देने वाले और उनसे मिलने-जुलने वालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बीती 29 May को Punjab के मनसा में Singer Sidhu Moosewala पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

दून से आरोपितों की मदद करने वाले बदमाश को किया गया था गिरफ्तार

वही, जब हत्याकांड की जांच शुरू हुई तो इस मामले में Uttarakhand का नाम भी जुड़ गया। हत्याकांड के दूसरे दिन Punjab Police और Uttarakhand Special Task Force (STF) द्वारा दून में शिमला बाईपास क्षेत्र से हत्याकांड में आरोपितों की मदद करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया था। वह हेमकुंड साहिब से दर्शन करके लौट रहा था।

यह भी पढ़े- Ram Rahim parole : बलात्कार के आरोपी राम रहीम आया जेल से बाहर, परोल पर निकलते ही हनीप्रीत के साथ पहुंचा इस जगह

इसके बाद हत्या से जुड़ी परतें लगातार खुलती गईं। हालांकि, मुख्य आरोपित अब भी Police की पकड़ से दूर है। इस बीच मामले में नया मोड़ यह सामने आ गया है कि Sidhu Moosewala को गोलियां मारने वाले Shooter Dehradun में रुके थे। इस दौरान वह समय-समय पर अपना ठिकाना बदलते भी रहे, जिससे पुलिस से बच सकें।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *