Roorkee: कार से लौट रहे ग्राम प्रधान के भाई पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर।
Roorkee: रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां कार से घर लौट रहे ग्राम प्रधान के भाई पर बाइक सवार बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जी हां आपको बता दें एक गोली ग्राम प्रधान के भाई को जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान के भाई नौशाद रविवार की देर रात कार से रुड़की से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार अंडरपास से गुजरी तो बाइक सवार बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली ग्राम प्रधान के भाई नौशाद को जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर राजगीर मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान के भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंगलोर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और ग्राम प्रधान के भाई से जानकारी ली।
आपको बता दें कि डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान के भाई की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। तेरी रानी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस चुनावी रंजिश को लेकर भी जांच कर रही है।