Sports

हवा में उड़ते हुए राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा शानदार कैच, शुभमन गिल के उड़े होश, देखिए वीडियो

IPL 2022 का 21वां मैच Gujrat Times और Sunrisers Hadrabad के बीच डीवाई पाटिल Stadium में खेला जा रहा है। बता दे की इस मैच में Gujrat Times की Team Toss गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, हालांकि जिसके बाद सभी की निगाहें Team के स्टार बल्लेबाज़ Shubhman Gill पर बनी हुई थी लेकिन इस बार ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ कुछ खास कर नहीं सका और Bhuvneshvar की बॉल पर राहुल त्रिपाठी के हाथों में कैच देकर पवेलियन लौट गया।

वही, बता दे की Shubhman Gill ने अपनी इनिंग के समय नौ बोल का सामना करते हुए मात्र सात बनाए। हालांकि जिस तरह से वह Out हुए उसका सबसे ज्यादा क्रेडिट राहुल त्रिपाठी को ही जाना चाहिए। दरअसल इस खिलाड़ी द्वारा Shubhman Gill के करारे Shot को सर्कल के अंदर कवर्स की तरफ फील्डिंग करते हुए हवा में डाइव मारकर एक हाथ से पकड़ा था, इस कारण अब इस घटना का Video Social Media पर खूब तेजी से Viral हो रहा है।

तो वही, Shubhman Gill के Out होने से पहले सब कुछ Gujrat Times के फेवर में ही जा रहा था। क्योंकि Gujrat की Team द्वारा शुरुआत दो ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए गए थे। इसी बीच SRH के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ Bhuvneshvar Kumar ने अपनी खराब लाइन लेंथ के चलते पहले ही Over में 16 रन लुटाएं थे।

वही, आपको बता दे कि Shubhman Gill का विकेट Sunrisers के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी था, क्योंकि अभी तक यह बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार फॉर्म में नज़र आया है। साथ ही वही, अगर बात की जाए मैच की तो खबर लिखे जाने तक Gujrat Times की Team द्वारा 12 Over तक 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *