दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे मनीष सिसोदिया: स्वतंत्रता दिवस के बाद पदयात्रा से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में आज से अपनी पदयात्रा शुरू करने की घोषणा की है। इस दौरान वह जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझने का प्रयास करेंगे।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस संबंध में एक प्रेसवार्ता में बताया कि पहली पदयात्रा ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा कारणों से यात्रा को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया गया, जिसे मानते हुए अब यह पदयात्रा स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन शुरू की जाएगी। पदयात्रा का आरंभ 14 अगस्त को शाम 5 बजे डीडीए फ्लैट्स, कालकाजी से किया जाएगा।
दिल्ली में संभावित विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं। हालांकि, पार्टी ने समय से पहले चुनाव होने की संभावना को नकारा है, लेकिन सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने को प्राथमिकता देंगे। सिसोदिया ने कहा कि पद और जिम्मेदारी उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि जनता की सेवा उनका असली उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी के नेता तय करेंगे, लेकिन फिलहाल वे जनता से सीधे संवाद करने के लिए पदयात्रा करेंगे।