National Games: ओलंपियन सरबजोत ने की देहरादून शूटिंग रेंज की तारीफ, निशानेबाजों ने दिखाया दम
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सरबजोत सिंह इस समय राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आज फाइनल मुकाबले में वे पदक जीतने के लक्ष्य के साथ निशाना साधेंगे।
शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर रेंज क्वालीफाइंग राउंड में देशभर के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सरबजोत ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सरबजोत सिंह ने देहरादून की शूटिंग रेंज की सराहना करते हुए कहा कि भारत में ऐसी रेंज बहुत कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और भोपाल की रेंज अच्छी हैं, लेकिन देहरादून की शूटिंग रेंज का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।
उन्होंने भारतीय शूटिंग के भविष्य को उज्ज्वल बताया और कहा कि उत्तराखंड में भी इस खेल की बेहतरीन संभावनाएं हैं। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है, जिसका प्रमाण यह है कि मैच खत्म होते ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई।