नैनीताल: बंद मकान में लगी आग ने पकड़ा विकराल रूप, दमकल की टीम ने पाया काबू
नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में स्थित न्यू परारी कॉटेज के पास एक बंद मकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह एक कारोबारी का है, जो दिल्ली में रहता है। देर रात लगभग 12 बजे मकान के आसपास कुछ संदिग्ध युवकों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, स्थानीय लोग डर के कारण बाहर नहीं निकले। सुबह करीब तीन बजे मकान के प्रथम तल में भीषण आग लगी देखी गई।
बताया जा रहा है कि मकान के प्रथम तल को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, जहां लकड़ियां रखी गई थीं। लकड़ियों में आग लगने से आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ किशोर उपाध्याय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आगजनी की घटना में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।