चारधाम यात्रा के लिए दिन में 60 हजार से अधिक यात्री कर रहे हैं पंजीकरण, 40 लाख पार पहुंचने वाला है आंकड़ा।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए एक दिन में औसतन 60 हजार पंजीकरण कर रहे हैं। वहीं, कुल पंजीकरण का आंकड़ा 40 लाख पार पहुंचने वाला है। वहीं, शनिवार को शाम सात बजे तक चारों धामों के लिए 55 हजार पंजीकरण हो चुके थे, जबकि शुक्रवार को 60 हजार से अधिक पंजीकरण हुए थे।
वहीं, इस बार मौसम की चुनौतियों के बावजूद चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। सरकार का मानना है कि इस बार यात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार कर सकता है, जो नया रिकॉर्ड होगा। वहीं, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक व पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 36 लाख 87 हजार 917 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
आपको बता दें कि केदारनाथ के लिए 12 लाख 61 हजार 400, बदरीनाथ के लिए 10 लाख 88 हजार 122, गंगोत्री के लिए 6 लाख 61 हजार 937, यमुनोत्री के लिए 6 लाख 7 हजार 853 और हेमकुंड साहिब के लिए 68 हजार 605 पंजीकरण हो चुके हैं। जबकि अब तक 16.26 लाख यात्रियों ने चारों धामों व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए।