Punjab

Mirzapur के कालीन भैय्या से हुई बड़ी गलती, लीक करदी सीजन 3 की कहानी, जानिए क्या होने वाला है

[ad_1]

Mirzapur के तीसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे की पिछले दिनों Guddu Bhaiya द्वारा Mirzapur 3 को लेकर अपनी लुक Share किया गया था, जिसके बाद फैंस की धड़कनें बढ़ गई थीं। वो ये जानने के लिए बेताब हो गए है कि आखिर गोली लगने के बाद Kalin Bhaiya और Munna Bhaiya का क्या हुआ? अब इसका जवाब Kalin Bhaiya यानी Pankaj Tripathi द्वारा खुद दिया गया। Pankaj Tripathi द्वारा Mirzapur 3 की Story लीक कर दी गई है। जिसे सुनकर लोग खुशी से झूम उठेंगे।

Mirzapur’ 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से सबसे बड़े Break Out Indian Original में से एक रहा है। इसकी फैन फ्लोइंग का आलम ये रहा कि लोग तीसरे सीजन के इंतजार में अभी से पलके बिछाए बैठे हैं। दूसरे सीजन के आखिर में ‘माफिया अखंडानंद’ Kalin Bhaiya को गोली लग जाती है। जिसे देख फैंस उदास हो गए कि अब वो तीसरे सीजन में Pankaj Tripathi को देख पाएंगे या नहीं?

वही, फैंस के लिए खुशखबरी है, Pankaj Tripathi जल्द ही ‘Mirzapur 3’ की Shooting शुरू करने वाले हैं। PTI से बातचीत में Actor द्वारा बताया गया कि वो Costume का ट्रायल करने वाले है। जिसके बाद एक हफ्ते के भीतर ही Shooting भी शुरू होगी। उन्होंने कहा- मैं अब पूरी Script भी सुनूंगा, मैं फिर से Kalin Bhaiya बनने के लिए सच में काफी एक्साइटेड हूं।”

वही, Pankaj Tripathi द्वारा आगे कहा गया की- ‘Kalin Bhaiya के Show और भूमिका को करने में बहुत मजा आता है। मैं असल जिंदगी में एक शक्तिहीन आदमी हूं, इसलिए मैं केवल Kalin Bhaiya की मदद से शक्ति का अनुभव करता हूं। सत्ता की भूख, जो हर किसी में होती है, हो जाती है ‘Mirzapur’ के माध्यम से तृप्त।

यह भी पढ़े- Sidhu Moosewala murder की साजिश देहरादून में रची गई! मिला ये तगड़ा लिंक।

बता दें कि हाल ही में Kalin Bhaiya की पत्नी का किरदार निभा रही रसिका दुग्गल द्वारा भी अपने Social Media Account पर एक Video Share किया गया था। जिसमें सारे किरदारों के Costume बक्सों में रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वो जल्द इसकी Shooting शुरू करने वाली हैं।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *