बदरीनाथ Highway पर मैठाणा में नहीं थम रहा है भू-धंसाव , लगातार बहाव Highway की तरफ होने से बढ़ रहा है खतरा।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बदरीनाथ Highway पर मैठाणा में भू-धंसाव थम नहीं रहा है। जी हां आपको बता दें कि यहां लगातार Highway अलकनंदा की ओर धंस रहा है जिससे अलकनंदा की चौड़ाई कम होती जा रही है। वहीं, आरजी बिल्डवेल और मेकाफेरी कंपनी की तरफ से Highway के धंसाव वाली जगह पर मिट्टी का भरान किया जा रहा है लेकिन Highway पर लगातार वाहनाें की आवाजाही हाेने से यहां नीचे की तरफ से धंसाव हो रहा है।
बताया जा रहा है कि अब अलकनंदा का बहाव भी Highway की तरफ हो गया है जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है। मैठाणा में करीब 150 मीटर हिस्से में भू-धंसाव हो रहा है। यहां वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल से हो पा रही है। आरजी बिल्डवेल कंपनी के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था और इसके Treatment का खाका भी तैयार किया लेकिन मौजूदा समय में यातायात सुचारु रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, Highway सुचारु रखने के लिए लगातार धंसाव वाली जगहों पर मिट्टी का भरान किया जा रहा है लेकिन धंसाव अलकनंदा की ओर होने से यहां अलकनंदा सिमट रही है। अब अलकनंदा की चौड़ाई कम हो रही है।
आपको बता दें कि एनएचआईडीसीएल के उपमहाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मैठाणा में भू-धंसाव का अस्थायी Treatment शुरू कर दिया है। वहीं, धंसाव नदी की तरफ बढ़ रहा है। यहां फिलहाल Highway सुचारु रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। निर्माणादायी कंपनियों की तरफ से क्षेत्र के Treatment की योजना तैयार कर ली गई है। बरसात के बाद यहां सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।