इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 69000 शिक्षक भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका: अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का दखल
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती से संबंधित इलाहाबाद हाईकोर्ट के हाल के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिका दाखिल करने वालों में दो चयनित और एक अचयनित अभ्यर्थी शामिल हैं। इस भर्ती में हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में जारी की गई सूची को रद्द कर दिए जाने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। इससे पहले, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस मामले में कैविएट दायर की थी।
यह भी पढ़ें:– बदायूं में दिल्ली से लौटे दंपती पर हमला: महिला की हत्या, पति घायल