सावन की फुहारों में शिवभक्ति का सैलाब: अयोध्या में आस्था का अद्भुत संगम
अयोध्या में सावन की फुहारों के बीच शिवभक्ति की लहर उमड़ पड़ी, जब चौथे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी। सुबह से ही शिव मंदिरों में लंबी कतारें देखी गईं, और जयकारों की गूंज से रामनगरी का हर कोना गूंज उठा।
बारिश ने जहां अयोध्या को भिगोया, वहीं भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की, मानो भगवान इंद्र भी आकाश से शिवभक्तों पर कृपा बरसा रहे हों। ब्रह्ममुहूर्त से ही शिवभक्त “हर-हर महादेव” के नारों के साथ मंदिरों की ओर उमड़ पड़े।
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, और भीड़ नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली के समयपुर बादली में जींस फैक्टरी में भीषण आग, हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं
बारिश के बावजूद, भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे भक्ति भाव से शिवलिंग पर जल चढ़ाते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में आस्था का माहौल बना रहा।