Nation

हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मुख्यमंत्री ने डीजीपी को तैनात किया अतिरिक्त बल

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा से स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त की। इस बैठक के दौरान, सुक्खू ने डीजीपी, एडीजी और डीजी को घटनास्थल पर बने रहने के निर्देश दिए।

संजौली में मस्जिद के निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार को हुए विवाद के बाद, मस्जिदों के आस-पास भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं, और आने-जाने वालों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है। हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। शिमला, चंबा, नाहन, मंडी और अन्य मुस्लिम बस्तियों में 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी शंभू बॉर्डर पर किसानों से करेगी सीधी वार्ता, 13 सितंबर को होगी बैठक

बाहरी राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गाड़ियों की जांच के बाद ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक स्थिति शांत नहीं हो जाती, तब तक पुलिस की चौकसी जारी रहेगी। इसके साथ ही, मुस्लिम समुदाय की बस्तियों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *