UP

यूपी: गुस्से में पति ने अपने बाइक में लगा दी आग, पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत की

गुस्से में पति ने अपनी बाइक में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस पति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मैनपुरी के कुसमरा में युवक को पत्नी पर इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपनी बाइक ही जला डाली।

बताया गया है कि पत्नी बाजार जाने के लिए बाइक की चाबी नहीं दे रही थी। इसी बात से गुस्साए युवक ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। कुसमरा के अंतपुरी निवासी रवि पुत्र जबर सिंह ने अपनी पत्नी सीमा से बाजार जाने की लिए बाइक की चाबी मांगी थी।

पत्नी ने बाइक की चाबी देने से इंकार कर दिया। जिससे दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा चला। गुस्साए पति ने बाइक में आग लगा दी। जब तक घर के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, तब तक बाइक धूं धूंकर पूरी जल गई।आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों ने पुलिस व फायर टीम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:यूपी में 80 सीट जीत जाऊं तो भी EVM पर भरोसा नहीं करूंगा’, केंद्र सरकार पर बरसे अखिलेश । जाने पूरा मामला

पुलिस के पहुंचने से पूर्व बाइक जल चुकी थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। हालांकि पुलिस हिरासत में आने के बाद अब पति पछता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *