वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की महत्वपूर्ण बैठक: तीन केंद्रीय मंत्रियों से होंगे प्रजेंटेशन, विपक्ष का विरोध जारी
जगदंबिका पाल ने बैठक से पहले बताया कि आज की बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री, रेल मंत्री, और परिवहन मंत्री को बुलाया गया है। ये मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों की वक्फ संपत्तियों पर प्रजेंटेशन देंगे। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक आज हो रही है। जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बैठक में इन तीन मंत्रियों को बुलाया गया है, जो वक्फ संपत्तियों के मामले में अपने मंत्रालयों की स्थिति प्रस्तुत करेंगे।
जेपीसी के सदस्य और शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि इस विधेयक पर चर्चा के लिए समिति का गठन किया गया है। सभी को शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रखने का मौका है, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है और इसे राजनीतिक रंग दे रहा है। आज विभिन्न सरकारी विभागों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा होगी, जिसमें यह देखा जाएगा कि कैसे उनकी जमीन पर अतिक्रमण हुआ। विपक्ष का कहना है कि यह विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है, जबकि सरकार का कहना है कि यह विधेयक गरीबों और मुस्लिमों के लाभ के लिए है।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, लेनदेन के विवाद में बदमाश फरार
केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव के लिए यह विधेयक पिछले संसद सत्र में पेश किया था। विपक्ष ने इसे मुस्लिम विरोधी बताते हुए विरोध किया, जिसके चलते सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजने का निर्णय लिया। जेपीसी में कई मुस्लिम सांसद भी शामिल किए गए हैं ताकि विधेयक पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद कानून बनाया जा सके।