अगर आप भी जाना चाहते हैं Mussoorie तो हो जाएं सावधान,Mussoorie में इन जगहों पर दिखा गुलदार
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Mussoorie जा रहे पर्यटकों को गुलदार से सावधान रहने की जरूरत है उत्तराखंड के दूसरे शहरों की तरह अब Mussoorie में भी गुलदार की धमक बढ़ने लगी है। यहां गुलदार अलग-अलग इलाकों में टहलता दिख रहा है, जिससे लोगों में दहशत है। शहर के कैमल बैक बहुगुणा पार्क के नीचे, वुडस्टॉक स्कूल के फरक्लब के आसपास क्षेत्र और हुसैनगंज में गुलदार दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने गुलदार का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Mussoorie के कई लोगों ने गुलदार के दिखने की बात कही है। घटना का जो वीडियो सामने आया है, वो हुसैनगंज का बताया जा रहा है।
वहीं,मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त करने और लोगों को सतर्क रहने की अपील जारी की। रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला ने बताया कि वायरल वीडियो हुसैनगंज का बताया जा रहा है। अन्य क्षेत्रों में भी गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली है। जहां से सूचनाएं आ रही हैं वहां गश्त बढ़ाई जा रही है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
आपको बता दें कि Mussoorie के जिन क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है, उनमें वुडस्टॉक स्कूल के क्लब के आसपास का क्षेत्र और हुसैनगंज जैसे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा शहर के कैमल बैक बहुगुणा पार्क के नीचे भी गुलदार को घूमते हुए देखा गया। गुलदार के डर लोग इन दिनों अंधेरा होने से पहले ही घरों में कैद होने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।