उत्तराखंड

यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच सफर जोखिमभरा बना हुआ है। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसा ही एक ताजा मामला रुद्रप्रयाग का है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि हादसा तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ। जहां वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से निकाल कर 108 Ambulance सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की शिनाख्त किशन कठैत के रूप में हुई। वह 52 वर्ष साल के थे और सकलाना खील, तिलवाड़ा के रहने वाले थे। हादसे में कैलाश जगवाण निवासी जगतोली सांदर घायल हुआ है। टीम द्वारा घायल को 108 Ambulance की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों यातायात सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में बताया जा रहा है, इसके बावजूद प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कहीं रफ्तार का जुनून तो कहीं खराब मौसम लोगों की जान ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *