Uttarakhandउत्तराखंड

हरीश रावत ने भाजपा पर उठाए गंभीर सवाल, सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा की कमजोरियों का आरोप

हरीश रावत ने भाजपा सरकार को गंभीर आरोपों का सामना कराया और प्रदेश व राष्ट्रीय मुद्दों पर कड़ी टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि भाजपा की कमजोरी के समय में धार्मिक स्थलों पर जाने की आदत हो गई है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख नेता हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए विधायक के भाई और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे को उठाया।

रावत ने सरकार से सवाल किए, जैसे कि गौ भक्त होने के बावजूद गौ मांस का निर्यात कैसे तीन गुना बढ़ गया। रुड़की में पुलिस द्वारा पकड़े गए मांस की जानकारी न मिलने और आरोपित युवक की मौत की भी उन्होंने निंदा की।

रावत ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर हैं, और 11 तारीख को वह भी पदयात्रा करेंगे। उन्होंने हरिद्वार में नकाब पहनकर अपराध करने वाले लुटेरों की हिम्मत का भी जिक्र किया और सत्ता पक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने चुनाव न लड़ने की घोषणा की, पीएम मोदी और बृजभूषण पर कड़े आरोप

उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं को उजागर करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है। बनबसा नेपाल सीमा पर एक विधायक के भाई के 40 विस्फोटक कारतूसों के साथ पकड़े जाने की घटना को लेकर वह राज्यपाल से कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *