हल्द्वानी: प्रशासन ने बाजार से अतिक्रमण हटाया, जेसीबी से हटाए अवैध निर्माण, विरोध के बीच कार्रवाई जारी - Hindustan Prime
Uttarakhand

हल्द्वानी: प्रशासन ने बाजार से अतिक्रमण हटाया, जेसीबी से हटाए अवैध निर्माण, विरोध के बीच कार्रवाई जारी

हल्द्वानी में शुक्रवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में नगर निगम कर्मियों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। अभियान के तहत सड़क किनारे लगाए गए कई फड़-ठेले जब्त किए गए।

मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में यह अभियान सदर बाजार से शुरू हुआ और कारखाना बाजार, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा होते हुए मंगल पड़ाव तक चला। इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर लगे अवैध ठेले, स्टॉल और दुकानों के आगे रखा सामान हटाया गया। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सामान जब्त किया गया। विरोध के बावजूद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया और अवैध निर्माणों को तोड़ा।

सामुदायिक भवन को कराया गया खाली
नगर निगम की टीम ने इंदिरा नगर छोटी लाइन स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि इस भवन में कोई सिलाई केंद्र संचालित कर रहा था। जब टीम वहां पहुंची तो ताला लगा मिला, लेकिन सिलाई केंद्र चालू नहीं था। भवन में ठेले खड़े मिले, जिन्हें हटाकर निगम ने अपनी निगरानी में भवन को ले लिया। नगर निगम अब ऐसी सभी संपत्तियों की जांच कर रहा है, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है।

फुटपाथ और सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

नगर निगम और परिवहन विभाग की टीम ने नरीमन चौराहे से नैनीताल रोड, ठंडी सड़क और वर्कशॉप लाइन में अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान 100 से अधिक अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान किया गया और 12 से अधिक स्थायी ठेले हटाए गए। साथ ही, फुटपाथ पर रखे गए 100 से अधिक बोर्ड भी जब्त कर लिए गए।

प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *