Ghatampur: बदमाशों ने पिकअप से सात लाख का पान मसाला लूटा, चालक और सहायक को जंगल में छोड़ा
सजेती थाना क्षेत्र में बरीपाल क्रॉसिंग के पास कार और लोडर सवार बदमाशों ने एक पिकअप वाहन से लगभग सात लाख रुपये की कीमत का पान मसाला लूट लिया। इस घटना के दौरान पिकअप के चालक और सहायक को मारपीट कर कार में जबरदस्ती बिठा लिया गया और फिर साढ़ थाना क्षेत्र के कंठीपुर गांव के पास जंगल में फेंक दिया गया।
यह पिकअप कानपुर से पान मसाला लादकर हमीरपुर जा रही थी। जैसे ही वाहन बरीपाल क्रॉसिंग के पास पहुंचा, बदमाशों ने उसे रोककर चालक दीपक गुप्ता और सहायक अंकित शर्मा के साथ मारपीट की और उन्हें कार में बैठा लिया। इसके बाद बदमाश दोनों को कंठीपुर के जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
रात में किसी तरह से चालक और सहायक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर सजेती और घाटमपुर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घेराबंदी की। काफी प्रयास के बाद पिकअप वाहन घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव के पास खाली हालत में बरामद हुआ, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में कूड़े से बिजली उत्पादन की पहल: इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन की ओर कदम
एसएनके कंपनी के निदेशक पवन गुप्ता ने इस संबंध में पुलिस को लूट की शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और बदमाशों की तलाश के लिए सर्विलांस समेत अन्य उपाय किए जा रहे हैं।