दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, लेनदेन के विवाद में बदमाश फरार
लेनदेन के विवाद को लेकर बदमाशों ने दिल्ली के नरेला स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर हमला कर दिया। बुधवार रात को हुए इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आशीष नामक एक व्यक्ति ने मनीष को एक साइट के लिए निर्माण सामग्री सप्लाई की थी, जिसकी भुगतान राशि बकाया थी। बार-बार मांगने के बावजूद मनीष ने पैसे नहीं दिए। इसी वजह से बुधवार रात को आशीष और उसके साथियों ने मनीष और उसके दोस्तों पर हमला किया।
यह भी पढ़ें:– सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका भी विचाराधीन
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। मामले की जांच जारी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।